भीतरगांव/कानपुर,09 अक्टूबर। मेरा युवा भारत (माय भारत) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार कानपुर नगर के द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सी एल मेमोरियल इंटर कॉलेज बारी भीतरगांव कानपुर नगर में किया गया, कुल 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग में, रास्साकसी ,दौड़ और बैडमिंटन, बालक वर्ग में, वॉलीबॉल ,दौड़, लंबी कूद का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को ब्लॉक प्रमुख अशोक सचान और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार के द्वारा शील्ड,मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, ब्लॉक प्रमुख द्वारा संबोधन में बताया गया कि मेरा युवा भारत द्वारा कराए जा रहे खेल प्रतियोगिताओं के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को खेल-खेल प्रति प्रोत्साहन मिलता है, इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चे आगे चलकर क्षेत्र जिले और देश का नाम रोशन करते हैं, मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय कानपुर नगर से हिमांशु कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि, जिला युवा अधिकारी कानपुर नगर अनुपम कैथवास के निर्देश पर चार विकास खंड में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, सफल प्रतिभागियों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा, इनके द्वारा जानकारी दी गई, माय भारत के द्वारा कराई जा रही आनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को जानकारी दी गई

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे,प्रधानाचार्य श्री पाल कुशवाहा
प्रबंधक रेखा कुशवाहा
अध्यक्ष रामनाथ कुशवाहा , इंटेक्टक्लब को एडवाइजर पद पर प्रांजुल कुमार रेफरी शशी प्रकाश रेफरी अमित रेफरी विवेक शुक्ला
रेफरी विकास रमेश यादव , रमाशंकर
रवी पाल, सतीश यादव, सौरभ पाल, जयकिशन, रामशंकर, कौशल, साहिल, राहुल , राम औतार, प्राची, रोमी, आकांक्षा, संजना, मिनाक्षी, ज्योती, अनुराधा, अनुष्का, राधिका, आकांक्षा शुक्ला एवं विभिन्न युवा मंडल के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *