साहिबगंज जिला परिवहन कार्यालय में दिलाई गई लोकतांत्रिक शपथ।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज लोकतंत्र को सशक्त बनाने और नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय, साहिबगंज में सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मोटर वाहन निरीक्षक (एम.वी.आई.) अभिषेक मुंडा ने किया। इस अवसर पर कार्यालय से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभायी।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता से जुड़ी लोकतांत्रिक शपथ को सामूहिक रूप से दोहराया। शपथ के माध्यम से सभी ने लोकतंत्र के मूल्यों, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन तथा निर्भीक होकर मतदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।मतदाता शपथ का पाठ इस प्रकार रहा “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.वी.आई. अभिषेक मुंडा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक, जिम्मेदार और निर्भीक मतदाता होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान अवश्य करें, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है।यह कार्यक्रम लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ाने तथा जिम्मेदार नागरिकता का संदेश देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा गया।कार्यक्रम में मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, अमन कुमार, सुमित कुमार, बैजनाथ यादव, जगन्नाथ साह सहित जिला परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
