जिला युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम में लेंगे प्रशिक्षण, नेतृत्व विकास और सांस्कृतिक अनुभव।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत (MY Bharat), साहिबगंज के तत्वावधान में जिला स्तर पर चयनित 37 प्रतिभागी युवाओं का एक दल आज जिला युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने हेतु हजारीबाग के लिए रवाना हुआ।इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मोंटू पटर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी युवा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण सत्रों एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे।कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता निर्माण,सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ,समूह समन्वय, संवाद एवं जीवन कौशल प्रशिक्षण,तथा सामाजिक सहभागिता से जुड़े सत्रों का अनुभव प्राप्त होगा।इसके साथ ही प्रतिभागियों को स्थानीय संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत, पर्यटन स्थलों एवं पारंपरिक जीवनशैली से परिचित कराने हेतु शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाएगा। इससे युवाओं में “विविधता में एकता” की भावना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकात्मता के प्रति जागरूकता विकसित होगी।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश की विविध भाषाओं, संस्कृतियों, खान-पान एवं सामाजिक मूल्यों से परिचित कराना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय और नेतृत्वकारी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना है।जिला युवा अधिकारी ने विश्वास जताया कि सभी प्रतिभागी इस कार्यक्रम से ऊर्जा, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और व्यापक दृष्टिकोण के साथ लौटेंगे, जो उनके व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में उपयोगी सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *