
श्रीकांत दास / विशाल विचार
उधवा साहिबगंज।उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होता है, बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन और टीम भावना को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करती हैं।जानकारी के अनुसार, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में फ्लोरा पब्लिक स्कूल एवं प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान लॉन्ग जंप, हाई जंप, 100 मीटर एवं अन्य दौड़ प्रतियोगिताएं, 1600 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर सहित कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा की छात्रा राधिका कुमारी एवं लुतेंजरा खातून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं छात्र वर्ग में बेनजीमन किस्कू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राहुल शेख द्वितीय स्थान पर रहे।1600 मीटर दौड़ में अजय कुमार साहा ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में इशरत खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक मो. आकिब जावेद द्वारा किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों सभी विजेता प्रतिभागियों को कप एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां, शिक्षक मनु शेख, मो. अफलातून, हांसदा, नईम अख्तर सहित अन्य शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय परिसर खेल भावना, अनुशासन और उत्साह से सराबोर नजर आया।
