जन भागीदारी जागरूकता बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 का भव्य शुभारंभ।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जन सहभागिता को सशक्त बनाने एवं स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जन भागीदारी जागरूकता बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 का भव्य आयोजन स्थानीय फूलो-झानो इंडोर स्टेडियम, साहिबगंज में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच प्रारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है, जिसमें जिले के विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की है।इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का संयुक्त रूप से उद्घाटन परियोजना निदेशक, आईटीडीए, साहिबगंज संजय कुमार दास एवं सिविल सर्जन, साहिबगंज डॉ. रामदेव पासवान द्वारा किया गया।उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा खेल भावना, अनुशासन एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं दर्शकों के उत्साह से पूरा वातावरण खेलमय एवं प्रेरणादायी नजर आया।अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को टीवी, मोबाइल एवं अन्य स्क्रीन-आधारित जीवनशैली से दूर रखकर उन्हें शारीरिक रूप से सक्रिय, मानसिक रूप से सशक्त एवं अनुशासित जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह स्वस्थ समाज निर्माण का सशक्त आधार भी है।अतिथियों ने यह भी कहा कि नियमित खेल गतिविधियाँ मानसिक तनाव को कम करने, शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने एवं समाज में सकारात्मक ऊर्जा के संचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत इस तरह के आयोजन जन जागरूकता को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।आयोजकों ने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किए गए हैं।इस सफल आयोजन से साहिबगंज जिले में टीवी मुक्त भारत अभियान को नई गति मिली है। जन भागीदारी के माध्यम से यह अभियान समाज के विभिन्न वर्गों तक स्वस्थ जीवनशैली, खेल संस्कृति एवं जागरूकता का सकारात्मक संदेश पहुँचाने में प्रभावी सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *