विशाल विचार-शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीप फतेहपुर
जनपद के धाता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मखौवा में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अचानक कच्ची दीवार गिर जाने से चार बच्चे उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मासूमों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और आनन-फानन में धाता के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव के ही बच्चों के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही धाता थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में हुए इस हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है। बताया गया कि बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई और वे मलबे में दब गए। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है
