श्रीकांत दास / विशाल विचार

उधवा (साहिबगंज)।उधवा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत सिमलजोड़ी गांव में सोना संथाल क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन शुक्रवार को खेल भावना और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित रहे।टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ अतिथियों के भव्य स्वागत से हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले का विधिवत शुभारंभ किया।अपने संबोधन में विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं आपसी भाईचारे, सौहार्द और अनुशासन को मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक मजबूती और व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है। युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला इमली टोला टीम एवं मुर्मू स्टार टीम के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मुर्मू स्टार टीम ने जीत दर्ज कर अपने नाम किया।वहीं महिला वर्ग में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला महाकाल मोहनपुर टीम एवं मिलन चौक टीम के बीच खेला गया, जिसमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए महाकाल मोहनपुर टीम विजेता बनी।टूर्नामेंट के समापन अवसर पर सोना संथाल क्लब की ओर से विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर झामुमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बसंती हांसदा, उधवा प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, जिला परिषद सदस्य सह वरिष्ठ नेता गुरु हेंब्रम, जिला सह सचिव काजू मल्लिक, प्रखंड सचिव विश्वजीत मंडल, उपाध्यक्ष भैय्या किस्कू, पंचायत अध्यक्ष मंगल मरांडी, सकल हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन खेल भावना, भाईचारे और उत्साहपूर्ण माहौल के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *