खेल में अनुशासन जरूरी, तभी निखरेगी प्रतिभा विधायक एमटी राजा।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज):राजमहल प्रखंड अंतर्गत महासिंहपुर पंचायत के जमालपुर मैदान में जे.के. जमालपुर क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। खेल प्रेमियों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के जोश ने पूरे क्षेत्र को खेलमय बना दिया।टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एफसी मुड़माला और जे.के. जमालपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एफसी मुड़माला ने खिताब अपने नाम किया, जबकि जे.के. जमालपुर उपविजेता रहा।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने विजेता टीम एफसी मुड़माला को ₹1,00,000 तथा उपविजेता जे.के. जमालपुर को ₹80,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।फाइनल मुकाबले का उद्घाटन विधायक मो. ताजुद्दीन ने मैदान में फुटबॉल को किक मारकर किया। इसके पश्चात उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक एमटी राजा ने कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजनों का होना गर्व की बात है। हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन की जरूरत है। खिलाड़ी यदि अनुशासन के साथ खेलें तो वे राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।”उन्होंने खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए युवाओं से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।मैच देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों खेल प्रेमी मैदान के चारों ओर मौजूद रहे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।इस अवसर पर झामुमो जिला युवा मोर्चा सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू,नगर पंचायत प्रशासक सह सीडीपीओ दानिश हुसैन,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल,अजय दास, विकास यादव, सुभाष चंद्र दास, बिंदेश्वरी यादव, श्रवण मंडल,सहित झामुमो कार्यकर्ता, क्लब के सदस्य एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
