नयाबाजार चायपाड़ा में श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक चेतना का भव्य संगम।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल साहिबगंज।राजमहल नगर पंचायत अंतर्गत नयाबाजार चायपाड़ा, वार्ड संख्या–9 में श्री श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति महारथी संघ के द्वारा में इस वर्ष मां सरस्वती पूजा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं भव्यता के साथ किया गया। पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण व्याप्त रहा।इस अवसर पर पूजा समिति द्वारा प्राचीन कालीन मंदिर थीम पर आधारित भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया, जो क्षेत्रवासियों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। पंडाल की संरचना में प्राचीन मंदिर स्थापत्य कला की जीवंत झलक देखने को मिली। सुंदर नक्काशी, कलात्मक सजावट, आकर्षक रोशनी एवं रंगों के अद्भुत समन्वय ने दर्शकों को मानो प्राचीन युग की अनुभूति करा दी।पंडाल के भीतर विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमा अत्यंत सौम्य, दिव्य एवं मनोहारी स्वरूप में स्थापित की गई थी। प्रतिमा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिनभर उमड़ती रही। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि, विवेक एवं ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया।पूजा आयोजन के दौरान मिशन सिंदूर के माध्यम से सामाजिक समर्पण एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश भी दिया गया, जिसकी उपस्थित श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस पहल ने आयोजन को सामाजिक सरोकार से भी जोड़ा।आयोजन को सफल बनाने में केशव कुमार सिंह, गोकुल कुमार मंडल, राजेश यादव, विकास प्रमाणिक, चंदन मिश्रा, दीपक महतो सहित समिति के सभी सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।स्थानीय नागरिकों ने पूजा समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *