
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने शुक्रवार समाहरणालय परिसर स्थित EVM वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) यूनिटों की सुरक्षा, रख-रखाव और समग्र प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की।उपायुक्त हेमंत सती ने सबसे पहले वेयरहाउस की भौतिक सुरक्षा व्यवस्था, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, फायर सेफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर, तथा परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता को बारीकी से परखा। उन्होंने कहा कि चुनावी सामग्री से जुड़ी सभी परिसंपत्तियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए वेयरहाउस के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।परिसर में 24×7 निगरानी एवं नियमित गश्ती की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।EVM/VVPAT के रखरखाव रिकॉर्ड, मूवमेंट रजिस्टर और लॉगबुक को नियमित रूप से अद्यतन किया जाए।फायर अलार्म, हाइड्रेंट और अन्य आपातकालीन उपकरण हमेशा कार्यशील स्थिति में रहें।निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता गौतम भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं का अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव भी साझा किए।उपायुक्त हेमंत सती ने स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप EVM वेयरहाउस की सुरक्षा और पारदर्शिता सर्वोपरि है तथा आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए हर पहलू को मजबूत बनाया जा रहा है।
