मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज राजमहल प्रखंड स्थित मुंडली मिशन परिसर में संत जोन वक्रमंस हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल का संयुक्त 48वां वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, जहाँ स्कूल प्रशासन, शिक्षकगण और बच्चों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।मुख्य अतिथि को स्कूल की ओर से अंगवस्त्र एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।

समारोह का औपचारिक शुभारंभ विधायक द्वारा स्कूल के ध्वजारोहण और विभिन्न प्लाटून का निरीक्षण कर किया गया। बच्चों की आकर्षक परेड, अनुशासन और तालमेल ने सभी को प्रभावित किया।कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुति और खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विधायक एमटी राजा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद से मानसिक और शारीरिक विकास होता है, इसलिए शिक्षा के साथ खेल भी समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्कूल प्रशासन की सराहना की और कहा कि मुंडली मिशन वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित वातावरण प्रदान कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर जे.एल. जेबियर, फादर सुमित कुल्लू और फादर दीपक तिर्की मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति से समारोह की गरिमा और बढ़ गई।मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो युवा जिला सचिव मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, मो. आज़ाद, अब्दुल कादिर, अजय दास, राजेश एक्का, आशीष मंडल, लुखीराम मुर्मू, धर्मेंद्र एक्का तथा अशोक चिरानियां उपस्थित रहे।पूरे दिन चले इस खेलकूद समारोह में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को बाद में पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
