विधायक एमटी राजा ने गुलदस्ता भेंट कर किया अभिनंदन, आदिवासी नृत्य ने बांधा समां।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

उधवा (साहिबगंज) पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे छात्र-छात्राओं का गुरुवार को उधवा पक्षी अभ्यारण्य झील में भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। पर्यटन एक्टिविस्ट राज बसु के नेतृत्व में सिलीगुड़ी स्थित मोडेला केयरटेकर सेंटर एंड स्कूल के करीब 50 छात्र-छात्राएं तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दूसरे दिन उधवा पहुंचे।
इस अवसर पर राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने पर्यटकों को गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह को और भी आकर्षक बनाते हुए स्थानीय आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने अतिथियों का मन मोह लिया।शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को उधवा पक्षी अभ्यारण्य झील के ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं जैव विविधता से जुड़े पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों ने वॉच टॉवर, वन कुटीर, शिकारा बोट सहित अभ्यारण्य के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया और प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया।झील में मौजूद विदेशी और प्रवासी पक्षियों को नजदीक से देखकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।इस मौके पर विधायक एमटी राजा ने कहा कि उधवा पक्षी अभ्यारण्य झारखंड राज्य का इकलौता पक्षी अभ्यारण्य सह रामसर साइट है, जो अपने आप में एक अनमोल धरोहर है। उन्होंने कहा कि पक्षी अभ्यारण्य न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र हैं, बल्कि जैव विविधता के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।ठंड के मौसम में यहां दर्जनों प्रजातियों के सैकड़ों प्रवासी पक्षी आते हैं, जबकि सालभर स्थानीय पक्षियों की चहचहाहट पर्यटकों को आनंदित करती है।विधायक ने कहा कि उधवा पक्षी अभ्यारण्य देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है और आने वाले समय में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इसका और अधिक विकास किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली, केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान, काजू मल्लिक, मुखिया भैया किस्कू, नसीम अख्तर, यासीन शेख, फिरोज शेख, कीनू सोरेन, जहांगीर अली, लुत्फुल हक, मंगल हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *