सिदो कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर–17) में भाग लेने के लिए साहिबगंज जिले के 06 प्रतिभावान एथलीट आज लखनऊ पहुँचे। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा 13 से 17 दिसंबर 2025 तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया जा रहा है।सभी एथलीट सिदो कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु हैं, जहाँ वे प्रशिक्षक योगेश यादव के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी +2 राजस्थान उच्च विद्यालय, साहिबगंज के छात्र भी हैं।प्रतियोगिता से पूर्व इन खिलाड़ियों ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची द्वारा चंदनक्यारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बोकारो में आयोजित 20 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब वे राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प लेकर लखनऊ पहुँचे हैं।पृथ्वी राज मंडल जेवलिन थ्रो परमा हांसदा 4×100 मीटर रिले एमानुएल किस्कू 110 मीटर हर्डल्स एवं 4×100 मीटर रिले प्रेम चंद मुर्मू हैमर थ्रो जमशेद अंसारी 5000 मीटर पैदल चाल कृष्णा कुमार 4×400 मीटर रिले जिले के उपायुक्त हेमंत सती, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, तथा जिले के विभिन्न खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच योगेश यादव को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जिले को उम्मीद है कि ये युवा एथलीट राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर साहिबगंज तथा झारखंड का मान बढ़ाएँगे।
