श्रीकांत दास / विशाल विचार

तालझारी (साहिबगंज)।राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर गांव से जुड़े एक मामले में कड़ाके की ठंड के कारण एक नाबालिग युवक के बेहोश हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जामनगर निवासी तुषार साह (17 वर्ष), पिता शशि कुमार साह, अपने दो दोस्तों अरबाज (18 वर्ष), पिता अताउल्ला रहमान एवं तौषिफ रजा (17 वर्ष), पिता मुफाईजुल शेख के साथ चार चक्का वाहन से तीनपहाड़ होते हुए तीनपहाड़ बोरिया रोड स्थित जस्कूटी के पहाड़ी क्षेत्रों में वीडियो शूटिंग कर रहा था।इसी दौरान तुषार साह को अचानक तेज ठंड लग गई। पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं पहनने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवकों को तुषार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालझारी ले जाने की सलाह दी। दोस्तों ने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया।घटना की सूचना नेक नागरिक प्रजापति प्रकाश बाबा को भी दी गई। अस्पताल पहुंचने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई सड़क दुर्घटना नहीं थी, बल्कि तुषार द्वारा केवल गंजी और शर्ट पहने रहने के कारण अत्यधिक ठंड से उसकी हालत बिगड़ी थी। चिकित्सक डॉ. मिलिंद राज ने तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया और बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन तुषार को लेकर सदर अस्पताल, साहिबगंज रवाना हो गए।इसी दौरान एक अन्य घटना में टेंपो से गिरकर घायल हुई एक महिला को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। टेंपो में सवार युवकों ने बताया कि महिला को मिर्गी की बीमारी है और इसी दौरान वह चलती टेंपो से गिर गई, जिससे उसके माथे में हल्की चोट आई। डॉक्टर मिलिंद राज द्वारा महिला का भी उपचार किया गया। पूछताछ में टेंपो चालक व सवारियों ने बताया कि वाहन बहुत धीमी गति से चल रही थी, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।ठंड में सावधानी बेहद जरूरी कड़ाके की ठंड में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड से बचाव नहीं करने पर हाइपोथर्मिया और फ्रॉस्टबाइट जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। खासकर पहाड़ी और खुले इलाकों में जाते समय गर्म कपड़े, टोपी, दस्ताने व जैकेट पहनना जरूरी है।प्रशासन और चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि सर्द मौसम में पूरी सतर्कता बरतें, बच्चों और युवाओं को ठंड से बचाकर रखें तथा किसी भी प्रकार की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *