श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल साहिबगंज राजमहल मॉडल कॉलेज, साहिबगंज में शुक्रवार को वरिष्ठ विधायक सरयू राय (पश्चिमी जमशेदपुर) का शिष्टाचार भ्रमण संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने विधायक का अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।भ्रमण के दौरान विधायक सरयू राय ने कॉलेज परिसर का विस्तृत अवलोकन किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थाओं, अनुशासन तथा आधारभूत संरचना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह महाविद्यालय किसी वरदान से कम नहीं है। अब इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ता, जिससे समय और संसाधनों की बचत के साथ शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने विधायक एवं अन्य अतिथियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्ध सुविधाओं, आधारभूत संरचना तथा भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र-हितैषी वातावरण विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा है।भ्रमण के दौरान अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित राजमहल क्षेत्र के प्राचीन जीवाश्म Fossils से संबंधित लघु संग्रहालय का भी अवलोकन किया, जिसे देखकर सभी अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए। यह संग्रहालय छात्रों के साथ-साथ शोधकर्ताओं के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी अतिथियों द्वारा कॉलेज परिसर में औषधीय एवं फलदार पौधों सहित कुल पांच पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रकृति और पृथ्वी को पर्यावरणीय प्रदूषण से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।भ्रमण के दौरान विधायक सरयू राय के साथ जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, डीएफओ प्रबल गर्ग, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी तथा जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महाविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण एवं सामूहिक संदेश के साथ हुआ, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *