ब्यूरो रिपोर्ट | प्रेम वर्मा | सिंगरौली

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार तथा थाना प्रभारी बैढ़न के मार्गदर्शन में, उप निरीक्षक संदीप नामदेव (चौकी प्रभारी सासन) को अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध रेत परिवहन विरोधी अभियान के तहत, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम मझौली में एक हाईवा वाहन (क्रमांक UP64BT6571) को पकड़ा।

वाहन में बालू (रेत) लोड थी और चालक परसोतन सिंह, पिता राजेंद्र सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी झाझी टोला चौकी शासन, मौके पर किसी प्रकार के वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका

जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जप्त कर चौकी परिसर में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया और अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया। खनिज विभाग द्वारा ओवरलोडिंग की कार्रवाई करते हुए, टी.पी. और बिल्टी की वैधता की जांच की जा रही है।

इस संयुक्त अभियान में उनि. संदीप नामदेव (चौकी प्रभारी सासन), सउनि. लेखचन्द्र डोहर, प्रआर. हेमराज पटेल, सुमत कोल, लल्लू सिंह, आर. मुकेश पटेल, राजकुमार शाक्य, तथा जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

यह कार्रवाई सिंगरौली पुलिस की अवैध रेत कारोबार पर सख्ती और खनिज विभाग की सक्रिय निगरानी का उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *