श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित समारोह में साहिबगंज जिला परिवहन कार्यालय एवं सड़क सुरक्षा टीम द्वारा प्रस्तुत सड़क सुरक्षा जागरूकता झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह झांकी आम नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने में अत्यंत प्रभावी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुई।इस वर्ष प्रस्तुत झांकी का मुख्य विषय “सिख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” रहा। झांकी के माध्यम से लोगों को यह सशक्त संदेश दिया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, ट्रिपल लोडिंग से परहेज, तेज एवं लापरवाह वाहन परिचालन से बचाव तथा शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाना सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है।झांकी की विशेष आकर्षण लेखनाटकीय प्रस्तुति रही, जिसके माध्यम से यह दर्शाया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले नेक नागरिकों को सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस मानवीय पहल ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और समाज में सकारात्मक सोच एवं सहयोग की भावना को मजबूती दी।इस सफल प्रस्तुति के पीछे जिला परिवहन पदाधिकारी, साहिबगंज मिथिलेश कुमार चौधरी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम के आयोजन एवं झांकी की प्रस्तुति में रोड सेफ्टी मैनेजर नीरज कुमार साह, कृष्णा मोटर्स के ऑनर अविनाश नर्सरियां, गौतम सिंहा मैनेजर, कृष्णा मोटर्स, रोड सेफ्टी इंजीनियर अनुज प्रसार, आईटी सहायक राजहंस सहित सड़क सुरक्षा टीम के अन्य सदस्यों की सक्रिय एवं सराहनीय सहभागिता रही।यह झांकी इस बात का स्पष्ट संदेश देती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। साथ ही यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षित, संयमित एवं नियमबद्ध वाहन परिचालन को अपनाकर स्वयं के साथ साथ दूसरों की जान की रक्षा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *