
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज जिले में संचालित पी०एम० श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) विद्यालयों की वर्तमान स्थिति का आकलन एवं समग्र विकास सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिले के अंतर्गत संचालित सभी पी०एम० श्री विद्यालयों की आधारभूत संरचना, शैक्षणिक गुणवत्ता, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों तथा छात्र सुविधाओं से संबंधित कार्यों की बिंदुवार एवं गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु निर्धारित 41 प्रमुख व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा करते हुए उनके समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही, सभी बिंदुओं के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर के फैलोज को स्पष्ट दायित्व सौंपते हुए नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में जिन प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श हुआ, उनमें पीएम श्री सेल्फी पॉइंट एवं स्कूल पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना, संगीत वाद्ययंत्र, बैंड सेट व यूनिफॉर्म की व्यवस्था, समग्र रिपोर्ट कार्ड एवं छात्र आईडी कार्ड, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व खेल गतिविधियों का नियमित आयोजन, विद्यालयों की सुंदरता एवं स्वच्छता, एफएलएन मेला, हैकथॉन एवं पारंपरिक ज्ञान प्रथाओं का अध्ययन शामिल रहा।इसके अतिरिक्त ग्रीन स्कूल गतिविधियाँ, मिशन लाइफ के अंतर्गत यूथ एवं इको क्लब का संचालन, रंगीन डस्टबिन, हर्बल औषधीय उद्यान, एलईडी लाइटिंग, योग एवं खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति, खेल उपकरणों की उपलब्धता, वार्षिक अनुदान, निःशुल्क यूनिफॉर्म, व्यावसायिक शिक्षा, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, एस्कॉर्ट भत्ता, चिकित्सा मूल्यांकन शिविर, विशेष शिक्षकों की व्यवस्था, हितधारकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, स्कूल सम्मेलन, स्कूल ट्विनिंग तथा सामुदायिक भागीदारी को सुदृढ़ करने के उपायों पर भी चर्चा की गई।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी गतिविधियों की नियमित समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जाए तथा समन्वित प्रयासों के माध्यम से पी०एम० श्री विद्यालयों को आदर्श एवं मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा सहित जिले के सभी संबंधित फैलोज उपस्थित थे।
