DAWN योजना के तहत जिले भर में समुदाय आधारित जागरूकता अभियान तेज।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय संकल्प को साकार करने की दिशा में साहिबगंज जिला लगातार ठोस और प्रभावी कदम उठा रहा है। इसी क्रम में जिले में नशा उन्मूलन को लेकर जन-जागरूकता गतिविधियों को और अधिक गति दी जा रही है। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), साहिबगंज अखिल कुमार के मार्गदर्शन में ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।डालसा के सचिव विश्वनाथ भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में समुदाय आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखना तथा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जनसहभागिता को सशक्त करना है।कार्यक्रमों में लीगल एड डिफेन्स काउंसिल, पारा लीगल वालंटियर्स (PLVs), आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं स्वयंसेवी संस्था मंथन के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। जागरूकता सत्रों के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों, इसके सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों तथा नशा छोड़ने के लिए उपलब्ध कानूनी व परामर्श सुविधाओं की जानकारी दी गई।यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की महत्वाकांक्षी योजना DAWN – Drug Awareness and Wellness Navigation (For a Drug Free India) योजना, 2025 के तहत आयोजित जागरूकता सप्ताह का हिस्सा है, जो 12 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।अभियान के तहत अब विशेष रूप से समुदाय आधारित आउटरीच कार्यक्रमों पर फोकस किया जा रहा है। DAWN यूनिट्स द्वारा चिन्हित संवेदनशील एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों, जैसे झुग्गी-झोपड़ी इलाके, ग्रामीण क्षेत्र एवं हाशिए पर रहने वाले समुदायों में अभिभावकों और युवाओं के साथ सामुदायिक बैठकें आयोजित की जा रही हैं। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर नशे की प्रारंभिक रोकथाम, काउंसलिंग, पुनर्वास तथा जोखिमग्रस्त युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित यह अभियान न केवल नशा उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़कर साहिबगंज को नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी दे रहा है।
