
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर साहिबगंज जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, साहिबगंज में सड़क सुरक्षा स्कूल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘सावधानी की पाठशाला’ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना, सुरक्षित यातायात के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना तथा उन्हें एक जिम्मेदार, सतर्क एवं जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी रचनात्मकता और समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम, यातायात संकेतों की पहचान, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व, तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के विभिन्न उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।विद्यार्थियों को विशेष रूप से यह संदेश दिया गया कि वे विद्यालय आते-जाते समय अपने परिजनों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। वक्ताओं ने यह भी बताया कि स्कूल बस, टोटो या ऑटो से यात्रा के दौरान हाथ, पैर या सिर वाहन से बाहर निकालना अत्यंत खतरनाक हो सकता है, इसलिए सदैव सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है।कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक कर एक अनुशासित, सतर्क एवं जिम्मेदार नागरिक बनें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर एम.भी.आई कुमार उत्कर्ष एवं अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अमोद कुमार सिंह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने एवं सुरक्षित यातायात के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ किया गया।
