श्रीकांत दास / विशाल विचार

तालझारी (साहिबगंज)।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत “शिक्षा से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम के अंतर्गत गुरुवार को साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड परिसर एवं प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के सभी कार्यालय कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देना रहा।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) साहिबगंज मिथिलेश कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राम सुमन प्रसाद एवं सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित उर्फ संत प्रजापति बाबा के नेतृत्व में सभी कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें “नेक नागरिक” की भूमिका एवं जिम्मेदारियों की भी जानकारी दी गई।अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही शराब या किसी भी प्रकार के नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।कार्यक्रम के तहत LED प्रचार वाहन वैन के माध्यम से तालझारी साप्ताहिक हाट में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिससे आम लोगों तक सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जा सकें।इस मौके पर कुमार उत्कर्ष, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित प्रखंड के अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *