खेल के माध्यम से दिया गया यातायात नियमों के पालन और मानवता का संदेश।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टा पंचायत स्थित खेल मैदान में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य खेल के माध्यम से आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम की शुरुआत सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि इसके जरिए समाज को एक सकारात्मक और जिम्मेदार संदेश दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी लाई जा सकती है जब लोग यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत पूरे साहिबगंज जिले में लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोग सड़क पर चलते समय सतर्क रहें और नियमों का पालन कर अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन की भी रक्षा कर सकें।वहीं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए नेक नागरिक (Good Samaritan) की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने से डरने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा संचालित “राह वीर योजना” के अंतर्गत दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले नेक नागरिक को ₹25,000 की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान है। यह योजना समाज में मानवता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने के लिए बनाई गई है।कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता देखने आए दर्शकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल, बुकलेट एवं पंपलेट का वितरण किया गया, जिसमें यातायात नियमों, दुर्घटना से बचाव और आपातकालीन सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 केवल आंकड़ों को कम करने का अभियान नहीं है, बल्कि यह लोगों को जीवन के प्रति अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील बनाने का संदेश देता है।इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, फुटबॉल क्लब अध्यक्ष राम मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुनील मुर्मू, अमितलाल मरांडी सहित अन्य पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
