राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत 19वें दिन राहवीर योजना व हिट एंड रन मुआवजा योजना पर विशेष जोर।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।“सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” थीम के अंतर्गत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर 19वें दिन साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना विकसित करना है।जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर आम जनमानस के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट एवं बुकलेट का वितरण किया गया। अभियान के दौरान नागरिकों को विशेष रूप से राहवीर योजना एवं हिट एंड रन मुआवजा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के दौरान समय पर सहायता उपलब्ध कराने के लिए नागरिकों को प्रेरित करना है, ताकि समय रहते उपचार संभव हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को प्रभावी रूप से कम किया जा सके।इस अवसर पर उपस्थित एम.भी.आई कुमार उत्कर्ष एवं अभिषेक मुंडा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि यह सीधे तौर पर मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क पर थोड़ी सी भी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह स्वयं यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता कर कोई भी नागरिक नेक नागरिक (Good Samaritan) बन सकता है और बिना किसी कानूनी भय के एक अमूल्य जीवन बचा सकता है।कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित अन्य संबंधित कर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की और नागरिकों से यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने का आग्रह किया।
