
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज।सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज तथा जिला परिवहन कार्यालय, साहिबगंज (सड़क सुरक्षा) के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान इंटर स्कूल, साहिबगंज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना न केवल स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज और परिवार की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।अभियान के दौरान विद्यार्थियों को अपने घर के परिजनों को दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार-पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा स्वयं भी इन सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के लिए प्रेरित करने को कहा गया। साथ ही ओवरस्पीड में वाहन नहीं चलाने और यातायात नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट रूप से बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन नहीं चला सकते हैं। यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A के तहत ₹25,000/- का जुर्माना तथा अभिभावक को 6 माह की जेल का प्रावधान है।इसके अलावा बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181 के तहत ₹5,000/- का जुर्माना निर्धारित है। वाहन चलाने से पूर्व वैध ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य बताया गया।कार्यक्रम में नेक नागरिक (Good Samaritan) योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में सहायता करने वाले नेक नागरिक को ₹2000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है, ताकि लोग निसंकोच होकर घायल व्यक्तियों की मदद कर सकें।अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिससे वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज से एल.ए.डी.सी. रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रत्न कुमार (असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.), परिवहन विभाग से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, REA अनुज पराशर, राजस्थान इंटर स्कूल के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
