श्रीकांत दास / विशाल विचार

साहिबगंज। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में भवन प्रमंडल एवं झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रहे निर्माण एवं मरम्मति कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को साहिबगंज में 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के साथ वे-ब्रिज का निर्माण, मंडरो प्रखंड में 1000 मीट्रिक टन गोदाम के साथ वे-ब्रिज एवं ऑपरेटर रूम का निर्माण, जिला कृषि कार्यालय साहिबगंज में गेट एवं गार्ड रूम सहित बाउंड्री वॉल निर्माण, विभिन्न आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य, साहिबगंज स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन गोदाम के रेनोवेशन एवं फ्रंट शेड के नवीनीकरण की प्रगति से अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त साहिबगंज में विभिन्न अस्पतालों एवं आवासीय क्वार्टरों की मरम्मति, बरहेट के बड़ा तालाब का विकास, कन्हैया स्थान भोगनाडीह में पार्क निर्माण तथा मोती झरना के सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।उपायुक्त हेमंत सती ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी निर्माण एवं मरम्मति कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने जोर दिया।बैठक में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल राजेश कुमार सहित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *