ई-केवाईसी, बागवानी योजना एवं 100 दिन मानव दिवस सृजन पर पंचायतवार गहन समीक्षा।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)।राजमहल प्रखंड सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं की पंचायतवार गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक के दौरान ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति, बागवानी योजना की प्रगति, लंबित योजनाओं की शीघ्र पूर्णता, मानव दिवस सृजन में प्रगति तथा 100 दिन मानव दिवस सृजन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों द्वारा प्रत्येक पंचायत की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।बैठक में उपस्थित मनरेगा बीपीओ श्वेता एवं गगन बापू ने सभी ग्राम रोजगार सेवकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लंबित एवं प्रगतिरत योजनाओं में तेजी लाकर उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करते हुए पात्र ग्रामीणों को समय पर रोजगार उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ई-केवाईसी से संबंधित सभी लंबित मामलों को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि किसी भी पात्र लाभुक को योजना से वंचित न होना पड़े। साथ ही बागवानी योजना सहित अन्य परिसंपत्ति निर्माण योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया गया।बैठक में सहायक अभियंता विकास कुमार चौधरी, कनीय अभियंता मो. एहसानुल जमील, दीप नारायण मंडल, भैया बेसरा सहित सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।बैठक के अंत में अधिकारियों ने सभी कर्मियों से आपसी समन्वय, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
