
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)राजमहल प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. यूसुफ की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के पंचायत वार प्रगति की समीक्षा की गई।लंबित आवासों पर सख्ती, प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण का निर्देश आवास योजना की समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया किजिन पंचायतों में लंबित आवास हैं, वहाँ के रोजगार सेवक प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करते हुए लाभुकों को आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य सुनिश्चित करें।कई लाभुकों के geo-tag लंबित रहने पर बीडीओ ने नाराज़गी जताई और संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई।बीडीओ मो. यूसुफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि “क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि लाभुक किसी भी क्षेत्रीय कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं, तो संबंधित कर्मी पर कठोरतम कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। सभी कर्मचारी अपनी कार्यशैली में तुरंत सुधार लाएँ।”मनरेगा में E-KYC की धीमी प्रगति पर अंतिम चेतावनी बैठक में मनरेगा E-KYC में प्रगति न होने पर सभी रोजगार सेवकों को पंचायत-वार प्रतिदिन लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।बीडीओ ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि रोजगार सेवक मेट की गांव-वार मैपिंग करवाएं और समयबद्ध तरीके से लक्ष्य पूरा करें।लंबित योजनाओं को MNREGA Soft में शीघ्र क्लोज करने को कहा गया।साथ ही निम्न योजनाओं में तेज प्रगति लाने का निर्देश दिया गया दीदी बाड़ी योजना सोक पीट निर्माण नाडेप कम्पोस्ट खेल मैदान विकास बागवानी योजना बिरसा सिंचाई कूप एरिया ऑफिसर ऐप में नियमित अपडेट अधिकारी एवं कर्मी रहे उपस्थित बैठक में बीपीओ श्वेता, गगन बापू, आवास कोऑर्डिनेटर रवि कांत रवि, कनीय अभियंता मो. एहसानुल जमील, भैया बेसरा, दीपनारायण मंडल, विनोद मंडल, सहित सभी रोजगार सेवक, BFT एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
