
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज नीति आयोग योजना के अंतर्गत प्रस्तावित डिजिटल लाइब्रेरी के अधिष्ठापन, अनुश्रवण एवं सुचारू संचालन को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी हेतु आवश्यक कंप्यूटर एवं अन्य तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, विद्युत भार का समुचित आकलन (Electricity Load Assessment) करने तथा मुख्य सड़क से डिजिटल लाइब्रेरी तक पहुंच पथ (एप्रोच रोड) से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि डिजिटल लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं आम नागरिकों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से ज्ञान और सूचना से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इसके सफल संचालन हेतु आवश्यक आधारभूत संरचना का निर्माण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। साथ ही सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने डिजिटल लाइब्रेरी के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से जिले के विद्यार्थियों एवं युवाओं को डिजिटल संसाधनों के माध्यम से अध्ययन, शोध कार्य एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है।
