
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज):राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना कांड संख्या–03/26, दिनांक 02 जनवरी 2026 से संबंधित मामले में राजमहल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड के नामजद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (B.N.S) 2023 की धारा 132/121(1)/121(2)/221/351(2)/109(1)/352 के तहत दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र मंडल, पिता स्वर्गीय शिरीष मंडल, सा॰ गड़तालाब, मंगलहाट, थाना राजमहल, जिला साहिबगंज को पुलिस द्वारा विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी से संबंधित आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।इस संबंध में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजमहल पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
