
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल, साहिबगंज राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। न्यायालय, राजमहल से निर्गत जी.आर.-481/21 मामले में नामजद वारंटी मिथुन मंडल (33 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्त मिथुन मंडल, पिता स्व. निमाई मंडल, निवासी चायटोला, थाना राजमहल, जिला साहिबगंज, लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर फरार चल रहा था।गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फरार और वारंटी अपराधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है।”राजमहल पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
