शरण पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण, “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाई गई जयंती।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल (साहिबगंज)।देश की आज़ादी के महानायक एवं आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की ओर से एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत शरण पार्क स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती देशभर में “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाई जा रही है। नेताजी का अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान आज भी युवाओं सहित पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नेताजी के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ें।कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राष्ट्र के प्रति निष्ठा और सेवा का संकल्प लिया। इस मौके पर देशभक्ति के नारों और नेताजी के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनिमेष स्वर्णकार, नकलेश मिश्रा, राजेश बढ़ई, सुधन बर्मन, ऋषभ चौधरी, राहुल चौधरी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *