विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी

जनपद के नगर पंचायत कोडा जहानाबाद में गरीबों और राहगीरों के लिए ठंडा पानी पीने के लिए लगाए गए वाटर कूलर पूरी तरह धड़ाम पड़े है । ठंडे पानी की बात तो दूर इनमें सदा पानी भी नहीं आता है । स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह वाटर कूलर करीब 1 महीने से बेकार पड़े हुए हैं । किसी किसी में कभी-कभी सादा पानी तो आ जाता है । लेकिन पानी की ठंडा करने की क्षमता यह पूरी तरह खो चुके हैं । किसी में कंप्रेसर खराब है या अन्य तकनीकी खराबी के चलते यह पानी को ठंडा करने में असमर्थ हैं । कई जगह लगे इन वाटर कूलर की मोटर है खराब होने की वजह से इनमें किसी भी तरह का पानी नहीं निकल रहा है । और नगर पंचायत के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते यह वाटर कूलर महज शो पीस बन करके खड़े हैं । जिस से रास्ते में गुजरने वाले राहगीरों एवं काम करने वाले मजदूर तथा बस्ती में आने जाने वालों को पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है । नगर क्षेत्र के कपिल मोड़ , गढ़ी ट्यूबेल पे लगा वाटर कूलर , शीतला माता मंदिर मोड़ पे लगा वाटर कूलर सहित कई अन्य वाटर कूलर पानी देने में पूरी तरह असमर्थ हैं । अगर यहां के निवासियों की माने तो लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत के कर्मचारियों से की गई । एवं कई बार नगर पंचायत ऑफिस में जाकर के इसकी शिकायत दर्ज कराई गई । लेकिन अभी तक किसी ने भी इन बंद पड़े वाटर कूलर को चालू नहीं करवाया । अब तो यह है वाटर कूलर लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। इस मामले में जब ईओ से बात करने की कोशिश की गई तो ईओ का फोन बंद जा रहा था । जब नगर पंचायत अध्यक्ष सैयद आबिद हसन से बात करने की कोशिश की गई तो उनके फोन की घंटी बजती रही लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *