
श्रीकांत दास / विशाल विचार
साहिबगंज पूर्व रेलवे के अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर रैक लोडिंग कार्य बंद किए जाने से मजदूरों के समक्ष गंभीर रोज़गार संकट उत्पन्न हो गया है। रैक लोडिंग पर निर्भर मजदूरों और उनके परिवारों के सामने भरण-पोषण की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इस गंभीर स्थिति को लेकर झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) ने रेलवे प्रशासन से अविलंब रैक लोडिंग कार्य पुनः शुरू कराने की मांग की है।झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) राजकुमार यादव ने बताया कि साहिबगंज स्टेशन पर रैक लोडिंग बंद रहने के कारण मजदूरों की आमदनी पूरी तरह ठप हो गई है। इससे मजदूर परिवारों के जीवन-यापन पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा पूर्व में भी कई बार रेलवे प्रशासन के समक्ष यह मांग रखी गई थी, जो पूरी तरह जनहित एवं मजदूर हित में है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।राजकुमार यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि मजदूरों की जायज मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। इसी क्रम में संघ ने दिनांक 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक साहिबगंज में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सांकेतिक धरना के बाद भी रैक लोडिंग कार्य पुनः शुरू नहीं किया गया, तो मजदूर संघ को अनिश्चितकालीन अनशन जैसे कठोर कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर इसकी पूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।राजकुमार यादव ने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे मालदा (पश्चिम बंगाल) एवं स्टेशन प्रबंधक, पूर्व रेलवे साहिबगंज से अपील की है कि वे जनहित और मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से समझें, उनकी जायज मांगों को शीघ्र स्वीकार करें तथा साहिबगंज स्टेशन पर रैक लोडिंग कार्य को अविलंब पुनः शुरू कराएं, ताकि मजदूरों और उनके परिवारों को इस आर्थिक संकट से राहत मिल सके।
