श्रीकांत दास / विशाल विचार

बरहरवा (साहिबगंज) बरहरवा प्रखंड स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। यह जनता दरबार विधायक निसात आलम के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें उनके प्रतिनिधि बरकत खान ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग विद्युत, पेयजल, सड़क निर्माण, आवास, पेंशन, मइया सम्मान योजना, राजस्व से जुड़े विवाद, जन्म प्रमाण पत्र सहित विभिन्न जनसुविधाओं से संबंधित मुद्दे लेकर पहुंचे।रूपेशपुर के ग्रामीणों ने ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कराने की लगाई गुहार रूपेशपुर ग्राम के कई ग्रामीणों ने कहा कि उनके बच्चों के ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र होने के कारण स्कूल नामांकन, सरकारी योजनाओं एवं अन्य ऑनलाइन प्रक्रियाओं में दिक्कतें आ रही हैं।मामले की गंभीरता समझते हुए विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने तत्काल विभागीय कर्मियों से दूरभाष पर बात कर इन प्रमाणपत्रों को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।उन्होंने आश्वासन दिया“किसी भी पात्र परिवार को दस्तावेज़ी त्रुटियों के कारण योजनाओं से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। समाधान शीघ्र कराया जाएगा।”अनीता हेमाराम ने भूमि विवाद निस्तारण हेतु भू–माफी के लिए दिया आवेदन स्थानीय निवासी अनीता हेमाराम ने भूमि विवाद एवं दस्तावेज़ संबंधी त्रुटियों को दूर करवाने हेतु भू-माफी (Land Rectification) का आवेदन प्रस्तुत किया।इस पर बरकत खान ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात कर नियम के अनुसार जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।चांदपुर में कब्रिस्तान से समसुल के घर तक पथ निर्माण की मांग मधुवापाड़ा पंचायत के चांदपुर ग्राम से आए ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से समसुल के घर तक मिट्टी–मोरंग पथ निर्माण की मांग रखी।विधायक प्रतिनिधि ने इस पर मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने को कहा और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त नहीं मिलने की शिकायत बरहरवा नगर के वार्ड संख्या 03 की निवासी जैनव बीबी (पति मो. लतीफ) ने शिकायत की कि उन्हें पीएम आवास योजना की तृतीय किस्त अब तक प्राप्त नहीं हुई है।इस पर बरकत खान ने संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।“जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता” बरकत खान विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों को बिना परेशानी अपनी बात रखने का अवसर देना है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों को अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुँचे जनसमस्याओं के समाधान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु हर मंगलवार को नियमित जनता दरबार आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित लोग जनता दरबार के दौरान कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू,राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर,नेहाल अख्तर, हीरालाल साहा, मिथुन मंडल,अजीत कुमार रॉय, मो. सूफियान अख्तर,छोटे लाल रामानी, विकास सिंह, समीम मंसूरी,सूफी,आफताब आलम ग्रामीणों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *