सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़)
पाकुड़। जिले के नन्हे-मुन्नों के सुनहरे भविष्य और बेहतर पोषण के लिए शुरू किया गया ‘प्रोजेक्ट बचपन’ अब एक जन-आंदोलन का रूप ले रहा है। सोमवार को “आंगन से आंगनबाड़ी अभियान” के तहत जिले के सभी केंद्रों पर एक साथ बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी केंद्रों पर किसी उत्सव जैसा माहौल नजर आया।
जब क्लास में ‘शिक्षक’ बने उपायुक्त
इस अनूठी पहल की सफलता देखने के लिए उपायुक्त (DC) मनीष कुमार स्वयं पाकुड़ प्रखंड की कोलाजोड़ा पंचायत स्थित मटियापहाड़ी आंगनबाड़ी सह नर्सरी स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने किसी प्रशासनिक अधिकारी की तरह नहीं, बल्कि एक अभिभावक और शिक्षक की तरह बच्चों के साथ समय बिताया। उपायुक्त ने बच्चों को रोचक कविताएं सुनाईं और उनके साथ बैठकर संवाद किया। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
अधिकारियों ने अपने हाथों से परोसा ‘पौष्टिक भोज’
प्रशासनिक सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले के अलग-अलग केंद्रों पर सीडीपीओ (CDPO) और अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अधिकारियों ने न केवल भोजन की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की, बल्कि खुद बच्चों को अपने हाथों से पौष्टिक और संतुलित भोजन परोसा।
अभिभावकों के लिए ‘जागरूकता पाठशाला’
इस उत्सव में बच्चों की माताओं और अभिभावकों को भी शामिल किया गया। अधिकारियों ने उन्हें तीन प्रमुख बिंदुओं पर जागरूक किया:
- सही पोषण: मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी संतुलित आहार।
- स्वच्छता: बीमारियों से बचाव के लिए हाथ धोने और साफ-सफाई की महत्ता।
- प्रारंभिक शिक्षा: स्कूल जाने से पहले आंगनबाड़ी की भूमिका।
कुपोषण मुक्त झारखंड का संकल्प
उपायुक्त मनीष कुमार ने इस पहल के दूरगामी परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा:
“हर माह आयोजित होने वाला यह बाल भोज बच्चों में आपसी सद्भाव और स्वस्थ पोषण की आदत विकसित करेगा। हमारा लक्ष्य ‘कुपोषण मुक्त झारखंड’ की नींव रखना है। ये आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की शिक्षा की सबसे मजबूत कड़ी हैं।”
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति और उनके पोषण चार्ट की निगरानी में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बच्चों को उपहार देकर प्रतिदिन केंद्र आने के लिए प्रेरित किया।
ProjectBachpan #PakurNews #JharkhandNews #ManishKumarDC #ChildNutrition #AnganwadiReform #ZeroTolerance #HealthyJharkhand #पाकुड़ #प्रोजेक्टबचपन #कुपोषणमुक्त_झारखंड
