सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़)

पाकुड़। जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘प्रोजेक्ट बचपन’ अब गांवों में खुशियां बिखेर रही है। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर सदर प्रखंड की नवादा पंचायत स्थित हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को ‘बाल भोज उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में पहली बार दिखे इस अनूठे नजारे ने बच्चों और अभिभावकों का दिल जीत लिया।

केक काटकर हुई शुरुआत, बच्चों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

कार्यक्रम की शुरुआत किसी बड़े उत्सव की तरह हुई। बच्चों ने सामूहिक रूप से केक काटा। ग्रामीण परिवेश के इन बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में इस तरह का आयोजन एक नया और सुखद अनुभव था। उत्सव के दौरान बच्चों की पसंद के अनुसार विशेष मेनू तैयार किया गया था:

  • नाश्ता: बच्चों को गरमा-गरम और स्वादिष्ट सूजी का हलवा परोसा गया।
  • दोपहर का भोजन: मुख्य आकर्षण ‘मीट-भात’ रहा, जिसे सलाद और पापड़ के साथ परोसा गया।

पौष्टिक और रुचिपूर्ण भोजन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अभिभावकों ने कहा कि प्रशासन की इस पहल से बच्चे अब खुशी-खुशी आंगनबाड़ी जाने के लिए तैयार रहते हैं।

भावुक हुईं सेविका: “26 साल के करियर में पहली बार मिली ऐसी ऊर्जा”

नवादा हरिजन टोला केंद्र की सेविका जासमिनारा बीवी इस आयोजन के दौरान काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया:

“मैं पिछले 26 वर्षों से सेविका के रूप में कार्य कर रही हूँ, लेकिन अपने पूरे करियर में आज तक किसी भी पदाधिकारी ने ‘बाल भोज’ जैसा विचार नहीं दिया था। उपायुक्त मनीष कुमार की इस पहल ने हमें नई ऊर्जा दी है। अब लोग आंगनबाड़ी को सिर्फ राशन लेने की जगह नहीं, बल्कि बच्चों के उत्सव का केंद्र मानने लगे हैं।”

कुपोषण मुक्त बचपन की ओर बढ़ते कदम

उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा शुरू किए गए ‘प्रोजेक्ट बचपन’ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना और उन्हें प्रारंभिक शिक्षा के प्रति आकर्षित करना है। नवादा के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि जब प्रशासन और मैदानी कार्यकर्ता (Frontline Workers) मिलकर काम करते हैं, तो सरकारी योजनाएं एक उत्सव का रूप ले लेती हैं और सीधे समाज के दिल तक पहुँचती हैं।

PakurNews #ProjectBachpan #ChildWelfare #JharkhandNews #NawadaNews #AnganwadiVikas #HealthyChildhood #JharkhandPolice #ZeroTolerance #पाकुड़ #बालभोज #मनीषकुमार_DC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *