हरित पृथ्वी–हरित परिसर” के संकल्प के साथ शिक्षकों व विद्यार्थियों ने निभाई पर्यावरणीय जिम्मेदारी।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

राजमहल (साहिबगंज)।राजमहल मॉडल कॉलेज में गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह का जन्मदिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमामय वातावरण एवं पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा “हरित पृथ्वी–हरित परिसर” के प्रेरक नारे के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक सहभागिता निभाते हुए परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इस आयोजन का उद्देश्य केवल जन्मदिवस का उत्सव मनाना नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामाजिक दायित्व को सशक्त करना रहा, ताकि महाविद्यालय परिसर को और अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं हरित बनाया जा सके।इस अवसर पर डॉ. रमजान अली ने प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि प्राचार्य महोदय का जीवन विद्यार्थियों एवं समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक प्रबीर सिंह ने प्राचार्य महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजमहल जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण की जो लौ डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने प्रज्वलित की है, उसे वे निरंतर जलाए हुए हैं। उनका यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।”वहीं डॉ. अमित कुमार ने भी प्राचार्य महोदय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सदैव पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में रखा है और महाविद्यालय को हरित परिसर के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य किया है।”छात्र-छात्राओं ने भी जन्मदिवस के अवसर पर पौधा भेंट कर प्राचार्य महोदय को सम्मानित करते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा “कोई भी आयोजन हो, उसमें पेड़ अवश्य लगाए जाएँ। पृथ्वी माँ की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। यदि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियाँ सुरक्षित रहेंगी।”कार्यक्रम का समापन प्रकृति एवं मानवता संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया।इस अवसर पर कविंद्र पासवान, मोहन सिंह, सुमित साह, करमु महतो, बबलू हेम्ब्रम, उषा, सौरभ कुमार साह, पीयू मंडल, सुमन सिंह, नरेश कुमार सहित छात्र राहुल, कुंदन, आर्यन, खुशी एवं मीठी सहित कई शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *