
श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)।आगामी माघी पूर्णिमा मेला के सफल आयोजन को लेकर राजमहल नगर क्षेत्र में तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं एवं दूर-दराज से आने वाले आगंतुकों की सुविधा, सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत राजमहल द्वारा व्यापक स्तर पर आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला आयोजन से जुड़े सभी कार्यों को योजनाबद्ध एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन के नेतृत्व में मेला की तैयारियों की नियमित समीक्षा की जा रही है। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेला अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मेला ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल के ठहराव हेतु चिन्हित स्थल गंगा भवन की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यहां पुलिसकर्मियों के रहने, विश्राम एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।इसके साथ ही नगर क्षेत्र में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, कचरा निष्पादन व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, सड़क एवं घाटों की सफाई, शौचालयों की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य तेज़ी से जारी है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों के साथ निरंतर समन्वय स्थापित कर तैयारियों की निगरानी की जा रही है।नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें, कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें तथा मेला को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।प्रशासन का लक्ष्य है कि माघी पूर्णिमा मेला को सुरक्षित, स्वच्छ, सुव्यवस्थित और यादगार ढंग से संपन्न कराया जाए, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में धार्मिक अनुष्ठान एवं मेले का आनंद उठा सकें।
