विशाल विचार-सुरेश पटेल ब्लाक कॉर्डिनेटर खजुहा फतेहपुर
जनपद के विकास खंड अमौली के मुख्य चौराहे पर स्थित सरकारी जमीन पर वर्षों से जमा कूड़ा कचरे और गंदगी से अब जल्द ही लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। लंबे समय से प्रतीक्षालय बनाए जाने की मांग कर रहे कस्बेवासियों को अब सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क के रूप में एक नई सौगात मिलने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कई वर्ष पहले इस स्थान पर प्रतीक्षालय बनवाने का वादा पूर्व कारागार मंत्री जयकुमार सिंह जैकी और वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने किया था। मगर वर्षों तक यह भूमि उपेक्षित रही, जहाँ गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ था। ग्रामीणों की लगातार मांग और शिकायतों के बाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने इस मामले को संज्ञान में लिया। स्थानीय लेखपाल से जमीन की पैमाइश कराई गई और बजट में इस कार्य को शामिल किया गया। बजट पास होने के बाद सोमवार को विधायक के निर्देश पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से सफाई अभियान शुरू कराया गया। अब इस स्थान पर सरदार पटेल पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पीने के पानी की सुविधा, सुलभ शौचालय और बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही गंदगी की समस्या से अब राहत मिलेगी।
