शुभम मित्तल, ब्यूरो हेड शामली
शामली: जिले के पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान एसपी ने सभी फरियादियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एसपी श्री एन.पी. सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी फरियादियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान मिले ताकि जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो।
जनसुनवाई के दौरान आई विभिन्न समस्याओं में भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, आपराधिक मामलों की जांच में प्रगति की धीमी गति, महिला सुरक्षा से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं। इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने संबंधित थानों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान ही पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता को हर हाल में उचित जानकारी और संतोषजनक उत्तर मिलना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक की इस पहल से आमजन में एक सकारात्मक संदेश गया है और लोगों को यह विश्वास मिला है कि उनकी बात सुनी जा रही है और उस पर कार्रवाई भी की जा रही है।
