श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल (साहिबगंज)। नगर पंचायत राजमहल के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर क्षेत्र अंतर्गत निबंधन कार्यालय के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अतिक्रमण हटाओ अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों की सुव्यवस्था बहाल करना तथा आम नागरिकों को सुगम यातायात एवं पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराना रहा।पूर्व निर्धारित आदेश के आलोक में गठित अतिक्रमण निरोधक टीम में जितेश कुमार चौधरी (दंडाधिकारी सह प्रभारी नगर प्रबंधक), गौतम कुमार, बाबूजी हेमब्रम, सुश्री रवीना होरो (कनीय अभियंता), नमन कुमार, सुजीत कुमार यादव (राजस्व निरीक्षक), दिनेश मंडल (प्रधान सहायक) एवं शशि आनंद (लेखापाल) शामिल थे। टीम ने निर्धारित समय पर अभियान प्रारंभ कर संबंधित स्थल से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए पार्किंग क्षेत्र को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त कराया।अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर पंचायत कर्मियों ने आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल (महिला बल सहित) एवं चौकीदारों की पर्याप्त तैनाती की गई थी, जिससे पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुई।नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पूर्व में अतिक्रमणकारियों को सूचना एवं उद्घोषणा के माध्यम से अवगत कराया जा चुका था, जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, जबकि शेष को प्रशासनिक कार्रवाई के तहत हटाया गया।इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने कहा कि “सार्वजनिक स्थलों, सड़कों एवं पार्किंग क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त रखना नगर की सुव्यवस्था एवं नागरिकों की सुविधा के लिए अत्यंत आवश्यक है। भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।”नगर पंचायत राजमहल ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। अनधिकृत स्थानों पर पार्किंग किए जाने पर नियमानुसार दंड एवं जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, प्रशासन के साथ सहयोग कर नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया है।
