सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़ )

पाकुड़: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की गूँज अब पाकुड़ में भी सुनाई दे रही है। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक, दीपू चंद दास, की बर्बरतापूर्वक हत्या कर उसे जिंदा जला देने की हृदयविदारक घटना के विरोध में आज पाकुड़ के हरिणडांगा बाजार स्थित गांधी चौक पर दुर्गा सोरेन सेना (DSS) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और शोक सभा का आयोजन किया।

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दीपू चंद दास को जिस तरह पीट-पिटकर पेड़ से लटकाया गया और फिर जिंदा जलाया गया, उसने आधुनिक समाज और कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य को न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया, बल्कि इसे एक सभ्य समाज के माथे पर गहरा कलंक करार दिया।

कैंडल मार्च और भावभीनी श्रद्धांजलि

संध्या 5:00 बजे जिला अध्यक्ष उज्ज्वल भगत के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने गांधी चौक पर मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हाथों में कैंडल लिए कार्यकर्ताओं ने इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति एकजुटता प्रकट की।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील

सभा को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और वैश्विक समुदायों से अपील की कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं, ताकि भविष्य में ऐसी किसी अमानवीय घटना की पुनरावृत्ति न हो।

संगठन की प्रमुख उपस्थिति

इस शोक सभा में दुर्गा सोरेन सेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें मुख्य रूप से:

  • उज्ज्वल भगत (जिला अध्यक्ष)
  • नवीन सिंह (जिला सचिव)
  • आदित्य पांडे (जिला उपाध्यक्ष)
  • विजय चंद्र चौधरी (जिला मीडिया प्रभारी)
  • डिंपल सिंह (अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष)

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि भारत सरकार को भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए।

JusticeForDeepuChandDas #PakurProtest #DurgaSorenSena #HumanRights #BangladeshHindus #Shraddhanjali #JharkhandNews #InternationalPressure

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *