सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़)
पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग के कार्यालय से सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अहमद अंसारी (30 वर्ष), पिता स्वर्गीय सलीम अंसारी, नया टोला आजाद नगर का निवासी है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमद अंसारी बिजली विभाग के कार्यालय परिसर से बिजली का कॉयल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसे चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस घटना के संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा द्वारा पाकुड़ नगर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया।
पुलिसिया कार्रवाई और धाराएं
कार्यपालक अभियंता के आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 329/25, दिनांक 27/12/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 317(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की और शनिवार को अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुराना आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि गिरफ्तार अभियुक्त अहमद अंसारी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह पहले भी अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 43/2011 में जाली नोट के मामले में भी जेल जा चुका है।
इस गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में चोरी की अन्य घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। नगर थाना पुलिस मामले की आगे की छानबीन कर रही है।
PakurNews #JharkhandCrime #JharkhandPolice #CrimeNewsHindi #ElectricityDept #BreakingNewsPakur
