बिजली, पेयजल, सड़क, पेंशन व आवास योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से सीधा संवाद, त्वरित समाधान का दिलाया भरोसा।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
बरहरवा (पाकुड़):पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक निसात आलम ने मंगलवार को बरहरवा प्रखंड अंतर्गत रूपेशपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने केरेला, नुराई, रूपेशपुर एवं जलालपुर गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र की जमीनी हकीकत का बारीकी से जायजा लिया। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति की अनियमितता, पेयजल संकट, जर्जर सड़कों की बदहाल स्थिति, जल निकासी की समस्या सहित कई बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी परेशानियों को उनके समक्ष रखा।इसके अलावा ग्रामीणों ने राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने, आबुआ आवास योजना का लाभ, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं की भी जानकारी दी।ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए विधायक निसात आलम ने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा तथा आपसी समन्वय से त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका संकल्प है। विधायक ने यह भी कहा कि जिन योजनाओं में कागजी अड़चनें आ रही हैं, उन्हें शीघ्र दूर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को समय पर लाभ मिल सके।विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को बिना संकोच साझा करें, जिससे समाधान की दिशा में ठोस और व्यावहारिक कदम उठाए जा सकें।जनसंपर्क दौरे के दौरान क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए आशा जताई कि अब वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, मुरसलीन खान, हजरत अली, अहदक हुसैन, नबीद अंजुम, दिलदार आलम, नेहाल अख्तर, जहांगीर शेख, रेजाउल शेख, गफ्फार शेख, प्रशांत कुमार दास, जयदुर, टीपू सुल्तान, आलमगीर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
