सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़)
पाकुड़: जिले में खनन कार्य और खनिजों के परिवहन को पारदर्शी, सुरक्षित और कानूनसम्मत बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला खनन पदाधिकारी (DMO) की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में खनन पट्टाधारियों, क्रशर संचालकों और ट्रांसपोर्टरों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। बैठक में स्पष्ट किया गया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय और निर्देश
जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अब खनन और परिवहन की निगरानी हाई-टेक तरीके से की जाएगी। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया:
- VTS और CCTV अनिवार्य: खनिज ढोने वाले सभी वाहनों में VTS (Vehicle Tracking System) लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही, खनन क्षेत्रों और क्रशर इकाइयों के एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगाने होंगे।
- फर्जी चालान और नंबर प्लेट पर FIR: फर्जी ई-चालान या फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करने पर वाहन मालिक और चालक के साथ-साथ संबंधित पट्टाधारी और क्रशर संचालक पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी।
- समय सीमा का निर्धारण: शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक क्रशर का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान माइनिंग एरिया में विस्फोटकों (Explosives) के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
- ओवरलोडिंग और फिटिंग पर लगाम: निर्धारित क्षमता से अधिक बॉडी फिटिंग कराकर चलने वाले वाहनों को अपने खर्च पर अतिरिक्त फिटिंग कटवानी होगी। बिना तिरपाल ढके परिवहन की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी।
- पर्यावरण और श्रम नियम: बाल श्रम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, क्रशर संचालकों को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मानकों का अक्षरशः पालन करना होगा।

तकनीकी निगरानी और सर्वे
सभी पट्टाधारियों को अपने खनन क्षेत्र का DGPS सर्वेक्षण कराकर उसकी रिपोर्ट और KML फाइल विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया है। डीएमओ ने चेतावनी दी कि पट्टा क्षेत्र से बाहर खनन करना गंभीर अपराध माना जाएगा और पकड़े जाने पर संबंधित लीज रद्द करने की अनुशंसा की जा सकती है।
प्रशासन की पैनी नजर
बैठक में उपस्थित एसडीपीओ डीएन आजाद और खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने भी सुरक्षा और यातायात नियमों पर जोर दिया। डीएमओ ने कहा कि जिला प्रशासन नियमित रूप से औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) और फील्ड विजिट करेगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर बख्शा नहीं जाएगा।
PakurNews #JharkhandMining #DMOPakur #IllegalMining #MiningRules #JharkhandPolice #CrusherIndustry #StoneChips #EnvironmentProtection
