सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़)
पाकुड़: पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को एक गरिमामय और भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पाकुड़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह का स्थानांतरण लातेहार में इसी पद पर होने के उपलक्ष्य में न्यायालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्हें विदाई दी गई।
“न्यायालय एक परिवार है”: न्यायाधीश शेष नाथ सिंह
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह काफी भावुक नजर आए। उन्होंने सभी कर्मियों का अभिवादन करते हुए अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा:
“हम सभी न्यायालय के एक परिवार की तरह हैं। आप लोगों से जो स्नेह और सहयोग मुझे मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं। मैंने हमेशा यही प्रयास किया कि हम आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ समय पर कार्य निष्पादन करें।”
उन्होंने कर्मियों को कार्य के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण का मंत्र देते हुए भविष्य में भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी।
कर्मियों ने सराहा मार्गदर्शन और अनुशासन
न्यायालय के कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शेष नाथ सिंह का कार्यकाल पाकुड़ के लिए यादगार रहेगा। उनके मार्गदर्शन में न्यायालय की कार्यप्रणाली को न केवल मजबूती मिली, बल्कि अनुशासन, स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के प्रबंधन में भी व्यापक सुधार हुआ। कर्मियों ने उनके आदर्शों को अपनी कार्यशैली में उतारने का संकल्प लिया।
पुष्पमाला और उपहारों से किया सम्मानित
समारोह के दौरान:
- अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (ACJM) विशाल मांझी और प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।
- न्यायालय के अन्य कर्मियों ने भी उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उनके प्रति अपना आदर और स्नेह प्रकट किया।
इस विदाई समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि एक कुशल प्रशासक और न्यायविद के रूप में शेष नाथ सिंह ने पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।
PakurNews #DistrictJudge #FarewellCeremony #JharkhandJudiciary #PakurCourt #SheshNathSingh #LateharNews #JusticeSystem
