सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़ )
पाकुड़: जिला प्रशासन और बीजीआर (BGR) के साझा प्रयासों से संचालित ‘एंडवेर एकेडमी’ आज पाकुड़ के युवाओं के लिए सफलता का नया पता बन गई है। ‘प्रोजेक्ट प्रयास’ के तहत संचालित इस एकेडमी में वर्तमान में 200 छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें अब जल्द ही जेपीएससी (JPSC) और सीडीएस (CDS) जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा।
सफलता के नए कीर्तिमान: 40 छात्रों का हुआ चयन
एकेडमी के संचालन से जुड़े विकास कुमार तिवारी ने बताया कि इस पहल के उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले दो वर्षों में इस संस्थान से जुड़े 40 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। संस्थान को भरोसा है कि वर्तमान बैच के 200 बच्चों में से कम से कम 50 बच्चों का चयन आगामी परीक्षाओं में निश्चित है।

अब जेपीएससी और सीडीएस की भी होगी तैयारी
उपायुक्त मनीष कुमार ने एकेडमी का दौरा कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस दौरान दो बड़ी घोषणाएं कीं:
- JPSC की विशेष कक्षाएं: अगले 5 दिनों के भीतर जेपीएससी की तैयारी के लिए विशेष बैच शुरू कर दिए जाएंगे।
- राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं: एसएससी (SSC) के साथ-साथ अब छात्रों को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की तैयारी पर भी विशेष फोकस कराया जाएगा।
“चेतना का विकास अनिवार्य”
छात्रों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने एक गहरी सीख दी। उन्होंने कहा:
“केवल ढांचागत या भौतिक विकास ही काफी नहीं है, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ‘चेतना का विकास’ (Intellectual Development) अनिवार्य है। जब युवाओं की सोच और बौद्धिक क्षमता विकसित होगी, तभी जिला और राज्य प्रगति करेगा।”
सपनों को मिल रही नई उड़ान
‘प्रोजेक्ट प्रयास’ विशेष रूप से उन ग्रामीण और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े शहरों की महंगी कोचिंग में नहीं जा सकते। एकेडमी में सुबह और शाम के अलग-अलग बैचों के माध्यम से अनुशासित और प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया जा रहा है।
प्रशासन की इस प्रतिबद्धता ने पाकुड़ में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा मॉडल पेश किया है, जो अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक है।
PakurNews #JharkhandEducation #ProjectPrayas #DCManishKumar #JPSCPreparation #EndeavourAcademy #EmpoweringYouth #CompetitiveExams
