विधायक निसात आलम के प्रयासों से दिग्घी मोड़–मालिन–रिसौड मोड़ सड़क निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी।

श्रीकांत दास / विशाल विचार

बरहरवा साहिबगंज पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित दिग्घी मोड़ से मालिन गांव होते हुए रिसौड मोड़ तक की जर्जर सड़क के निर्माण को झारखंड सरकार की कैबिनेट से 61 करोड़ 57 लाख 55 हजार 800 रुपये की मंजूरी मिल गई है। इस सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में हस्तांतरित करते हुए निर्माण का रास्ता साफ कर दिया गया है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क की बदहाली की शिकायत मिलने पर विधायक निसात आलम ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर निर्माण व चौड़ीकरण की मांग की थी। इसके बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए सड़क हस्तांतरण और बजट स्वीकृति प्रदान कर दी गई।अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भू-अर्जन का कार्य शुरू हो जाएगा और संभावना है कि अगले वर्ष से सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।यह सड़क वर्तमान में अत्यंत जर्जर है, जबकि इस पर छोटे-बड़े वाहनों का भारी आवागमन रहता है। सड़क अपग्रेड होने से ग्रामीणों को सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी और व्यापार गतिविधियों में भी तेजी आएगी।विधायक ने बताया कि सड़क बन जाने के बाद वाहनों का रूट बरहरवा बाजार और हाई स्कूल मोड़ होकर नहीं, बल्कि सीधे रिसौड होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर हो जाएगा। इससे बरहरवा बाजार में जाम की समस्या कम होगी स्थानीय व्यवसायियों को बड़ी राहत मिलेगी भारी वाहनों का दबाव कम होने से बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी।विधायक ने कहा,“जनता की सुविधा सर्वोपरि है। क्षेत्र में जहां भी जर्जर सड़कें हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुधार कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *