सुमन कुमार दत्ता -विशाल विचार (पाकुड़)
पाकुड़: स्थानीय ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में आज दिनांक 23 दिसंबर, मंगलवार को ‘प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव की खुशियों और बच्चों के उत्साह से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ केक काटकर किया गया, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक नृत्य, लघु नाटिका और क्रिसमस कैरल्स (गायन) का मंचन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चे सांताक्लॉज और परियों की वेशभूषा में बेहद आकर्षक लग रहे थे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया और क्रिसमस की अग्रिम बधाई दी गई।
निदेशक मनोज भगत का संबोधन: मानवता और भाईचारे का संदेश
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा:
“क्रिसमस अद्वितीय धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला त्योहार है। यह ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है, जिन्होंने दुनिया को मानवता, त्याग और भाईचारे का संदेश दिया। ईसाई समुदाय के लिए यह सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे ‘बड़ा दिन’ भी कहा जाता है।”
उन्होंने आगे बताया कि ईसा मसीह का जन्म फिलिस्तीन के बेथलहेम में हुआ था, जो वर्तमान में यरुशलम के पास स्थित है। उन्हीं के जन्म से वर्तमान वैश्विक कैलेंडर की शुरुआत मानी जाती है।
सांताक्लॉज रहा आकर्षण का केंद्र
क्रिसमस के इस उत्सव में बच्चों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण सांताक्लॉज रहा। लाल और सफेद कपड़ों में सजे सांता ने बच्चों को चॉकलेट्स और उपहार बांटे। निदेशक ने बताया कि सांताक्लॉज एक ऐसा प्रिय काल्पनिक पात्र है जो खुशियों और निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है, जिसे बच्चे स्वर्ग का दूत मानते हैं।
सफल आयोजन में शिक्षकों की भूमिका
समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय योगदान दिया। पूरे स्कूल को क्रिसमस ट्री, गुब्बारों और स्टार्स से सजाया गया था, जिससे वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो गया।
PakurNews #OpenSkySmartSchool #ChristmasCelebration #PreChristmas2025 #ManojBhagat #SantaClaus #Education #SchoolEvent #JharkhandNews


