सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, त्वरित मुआवज़ा और पारदर्शी डाटा प्रबंधन पर दिया गया विशेष जोर।

श्रीकांत दास / विशाल विचार
राजमहल साहिबगंज।राजमहल थाना परिसर में मंगलवार को iRAD/eDAR प्रणाली से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, दुर्घटना से संबंधित सूचनाओं का त्वरित एवं सटीक डाटा प्रबंधन तथा सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना था।प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को eDAR (Electronic Detailed Accident Report) प्रणाली के माध्यम से सड़क दुर्घटना पीड़ितों को शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से मुआवज़ा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों को यह भी बताया गया कि प्रत्येक सड़क दुर्घटना का विवरण समयबद्ध रूप से iRAD/eDAR पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना आवश्यक है, ताकि दुर्घटनाओं के विश्लेषण, जवाबदेही तय करने और त्वरित कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा न आए।कार्यक्रम में एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच की विधि का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।प्रशिक्षकों ने बताया कि इस तकनीक के सही उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।इसके अतिरिक्त Hit and Run मामलों के प्रभावी प्रबंधन से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई तथा Good Samaritan नेक नागरिक से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर विशेष प्रकाश डाला गया। बताया गया कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता करने वाले नागरिकों को कानून द्वारा संरक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे आमजन निःसंकोच होकर घायलों की मदद कर सकें।इस अवसर पर थाना प्रभारी हसनैैन अंसारी, iRAD/eDAR मैनेजर मनोज कुमार NIC, साहिबगंज सहित राजमहल थाना के कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए प्राप्त दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा, त्वरित न्याय एवं दुर्घटना पीड़ित सहायता प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल साबित होगा।
